CO पर इस्लाम कबूल कर धोखे से दूसरी शादी का आरोप - जांच की मांग

लखनऊ। भारतीय पुलिस सेवा से जबरन सेवानिवृत हये अमिताभ ठाकुर तथा सामाजिक कार्यकर्ता उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने पूर्व में रायबरेली में तैनात रहे डिप्टी एसपी विनीत सिंह पर इस्लाम कबूल कर धोखा देकर दूसरी शादी करने सहित तमाम गंभीर आरोपों की जाँच की मांग की है।
पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी सहित अन्य अफसरों को इस संबंध में भेजी अपनी शिकायत में उन्हने कहा कि उत्तर प्रदेश से बाहर की एक महिला पत्रकार ने उन्हें बताया कि विनीत सिंह ने उनसे अपनी पहली पत्नी तथा बच्चों की बात छिपाते हुए लगभग 03 वर्ष पूर्व शादी की वे कई स्थानों पर पति-पत्नी के रूप में रहे और उन्हें हाल में ही उनकी पहली शादी की जानकारी मिली। महिला पत्रकार के अनुसार विनीत सिंह ने मात्र शादी के लिए इस्लाम कबूल किया और निकाह किया। जब सब जानने के बाद महिला ने तलाक देने को कहा तो डिप्टी एसपी ने अपने रसूख का हवाला देते हुए साफ मना कर दिया। अमिताभ तथा नूतन ने कहा कि उक्त महिला पत्रकार ने उनसे न्याय की मदद मांगी है।
उन्होंने डीजीपी से अविलंब इन तथ्यों की जाँच कराते हुए नियमानुसार यथोचित विधिक तथा प्रशासनिक कार्यवाही का अनुरोध किया है।
वार्ता