लापरवाही पर हटाए गए सीओ अब करेंगे यातायात को कंट्रोल

लापरवाही पर हटाए गए सीओ अब करेंगे यातायात को कंट्रोल

मेरठ। घर में घुसकर एक युवक की हत्या और उसके चाचा के ऊपर जानलेवा हमला करने के बाद गुस्साए लोगों द्वारा जाम लगाकर प्रदर्शन करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने पूरे घटनाक्रम में लापरवाही बरतने वाले सीओ दौराला को हटाकर अब यातायात को कंट्रोल करने का जिम्मा सौंपा है। जाम लगाकर प्रदर्शन करने के मामले में एक सैकड़ा से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवान ने पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के दुल्हैडा चौहान निवासी युवक दीपक चौहान की हत्या और उसके चाचा वीर सिंह के ऊपर किए गए जानलेवा हमले के बाद जाम लगाकर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस समूचे घटनाक्रम में लापरवाही का आलम दिखाने वाले सीओ दौराला को सर्किल से हटाकर अब यातायात का चार्ज दे दिया है। उधर गांव में अभी तक बने तनाव को देखते हुए दौराला थाना प्रभारी अभी तक पुलिस फोर्स के साथ वही पर डेरा डाले हुए पड़े हैं। गांव के दोनों छोरों पर अतिरिक्त पुलिस तैनात कर आते जाते लोगों के साथ हालातों पर नजदीकी नजर रखी जा रही है। उधर पुलिस के अफसरों गांव में पहुंचकर आज लगातार दूसरे दिन घटना स्थल का जायजा लिया और लोगों से पूछताछ की। कॉन्टिनेंटल कंपनी में काम करने वाले 35 वर्षीय दीपक चौहान पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र चौहान पर गुरुवार की रात गांव में उस समय हमला कर दिया था, जब वह अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर खड़ा हुआ था।

epmty
epmty
Top