मुंह में ठूंसा कपड़ा पीछे बांधे हाथ- 32 लाख की डकैती डालकर फरार

मुंह में ठूंसा कपड़ा पीछे बांधे हाथ- 32 लाख की डकैती डालकर फरार

झांसी। घर के भीतर घुसे बदमाशों ने दुस्साहसिक तरीके से डकैती की वारदात को अंजाम देते हुए परिवार के 4 सदस्यों के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और पीछे की तरफ उनके हाथ बांध दिए। विरोध करने पर तमंचे की बट से पिता-पुत्र की पिटाई कर दोनों को घायल कर दिया गया। बदमाश किरयाना कारोबारी पिता पुत्र के मकान को खंगालकर 35 लाख रुपए से अधिक की डकैती डालकर पीड़ितों को एक कमरे में बंद करके फरार हो गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक में अन्य आला अफसरों के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और पुलिस की कई टीमें गठित करते हुए डकैती की इस वारदात के खुलासे के निर्देश दिए हैं।


रविवार की तड़के तकरीबन 2.30 बजे गुरसराय थाना क्षेत्र के गांव खेरों में आधा दर्जन से अधिक आठ बदमाशों ने श्रेयांश जैन और उनके बेटे संदीप जैन के घर पर धावा बोल दिया। किराने का कारोबार करने वाले श्रेयांश जैन और संदीप जैन जिस समय अपनी अपनी पत्नी के साथ अलग-अलग कमरों में सो रहे थे तो बिजली नहीं होने की वजह से उन्होंने अपने कमरों के दरवाजे खुले रखे हुए थे। बदमाश सबसे पहले संदीप जैन के कमरे में दाखिल हुए और उसे नींद से जगा कर उसकी पिटाई करने लगे। बाद में उसके पिता श्रेयांश जैन के कमरे में पहुंचकर बदमाशों ने किराना कारोबारी को पकड़ लिया। मदद के लिए चीखने चिल्लाने और विरोध करने पर बदमाशों ने श्रेयांश जैन और उनके बेटे संदीप जैन की तमंचे की बट और सब्बल से पिटाई करनी शुरू कर दी। जिससे दोनों घायल हो गए।

इसी दौरान बदमाशों ने दोनों दंपतियों के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और पिता पुत्र के हाथ बांधकर गोली मारने की धमकी देने लगे। इससे परिवार दहशत में आ गया। बदमाशों ने इन लोगों से अलमारियों की चाबी मांगी।काफी देर तक बदमाश घर में मौजूद रहे और घर एवं दुकान की इत्मीनान के साथ तलाशी ली। डकैतों ने इस दौरान मिले 1200000 रुपए की नगदी, 350 ग्राम सोने के जेवरात और 3 किलोग्राम चांदी लूट ली।

एक कमरे में सविता और नेहा को बदमाशों ने बंद कर दिया और संदीप एवं श्रेयांश को दूसरे कमरे में बंद कर चारों को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह बंधन मुक्त में पिता-पुत्र ने शोर शराबा कर आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया। शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने डकैती की इस वारदात की पुलिस को जानकारी दी।

epmty
epmty
Top