BJP एवं निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थकों में भिड़ंत- 4 हिरासत में लिए

BJP एवं निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थकों में भिड़ंत- 4 हिरासत में लिए

शामली। शहरी सरकार के गठन के लिए हो रहे चुनाव के मतदान के दौरान भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही प्रत्याशी के समर्थकों की निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों के साथ भिड़ंत हो गई। मारपीट होने से मौके पर भगदड़ सी मच गई। मतदान केंद्र के बाहर हंगामा होने से काफी देर तक मतदान प्रभावित रहा। पुलिस ने सभासद प्रत्याशी समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया है।

बृहस्पतिवार को शामली के सरस्वती शिशु मंदिर में बनाए गए मतदान केंद्र के बाहर वार्ड 16 से सभासद का चुनाव लड़ रहे अनिल उपाध्याय एवं भाजपा प्रत्याशी पूनम शर्मा के समर्थकों के बीच आपस में जोरदार मारपीट हो गई। फर्जी वोट डालने के मामले को लेकर हुई कहासुनी के बाद दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ मारपीट करने में लग गए। मतदान केंद्र के बाहर दो पक्षों के बीच जमकर हंगामा होने से काफी देर तक मतदान का काम भी प्रभावित हुआ।

सूचना पाकर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे अफसरों ने सभासद प्रत्याशी अनिल उपाध्याय समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। उल्लेखनीय है कि शहरी सरकार के गठन के लिए हो रहे चुनाव के मतदान के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां पोलिंग बूथों पर सवेरे से मतदान शुरू होते ही मतदाताओं की लाइन में लगनी शुरू हो गई थी। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अपने पक्ष में वोट डलवाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top