CID सीओ लक्ष्मी ने की आत्महत्या

CID सीओ लक्ष्मी ने की आत्महत्या
  • whatsapp
  • Telegram

बेंगलुरु। कर्नाटक अपराध जांच विभाग (सीआईडी) पुलिस उपाधीक्षक वी लक्ष्मी ने कथित तौर पर अन्नपूर्णाश्वरी नगर में अपने एक दोस्त के घर पर बुधवार रात को आत्महत्या कर ली।

सुश्री लक्ष्मी (33) कथित तौर पर दोपहर के भोजन के लिए अपने दोस्त के घर आयी थी और छत के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली ।

सुश्री लक्ष्मी वर्ष 2014 बैच की केपीएससी अधिकारी थी और उनकी 2017 में नियुक्ति हुई। वर्तमान में वह सीआईडी उपाधीक्षक के रूप में अपनी सेवा दे रही थी।

पुलिस उनकी आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची और शव को पंखे से नीचे उतारा। इसके बाद एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस संबध में पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया ।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top