पुलिस चौकी के अंदर महिला के शव की बरामदगी के संदर्भ में चित्रकूट पुलिस अधीक्षक का आधिकारिक वक्तव्य
चित्रकूट । जनपद चित्रकूट बरगढ़ थाना अन्तर्गत वन विभाग की जमीन पर निष्प्रयोज्य पड़े 20 वर्ष से खाली भवन पर अज्ञात महिला का शव दिनाँक 3 दिसंबर 2019 को बरामद हुआ था।
Chitrakoot Superintendent of Police Ankit Mittal
इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल का आधिकारिक वक्तव्य पोस्टमार्टम के आधार पर किसी भी प्रकार के दुर्व्यहार की पुष्टि नही हुई है,साथ ही जिस भवन में शव मिला था उसमें कोई पुलिस चौकी संचालित नही थी।
जानकारी के मुताबिक चित्रकूट बरगढ़ थाना अन्तर्गत वन विभाग की जमीन पर निष्प्रयोज्य पड़े 20 वर्ष से खाली भवन में एक महिला की लाश बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह चरवाहों ने काली भवन के अंदर महिला का शव देखा तो हड़कम्प मच गया। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद करते हुए उसके शनाख़्त का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता न मिल सकी। पुलिस के मुताबिक गोली मारकर महिला की हत्या की गई है। उसके कनपटी व जबड़े के पास गोली मारी गई है। पहचान छुपाने के लिए हत्यारों ने महिला का चेहरा भी ईट पत्थरों से कुचल दिया है। महिला की उम्र लगभग इक्कीस साल आंकी गई है। काला टॉप व लैगी पहने महिला के हुलिए को देखकर पुलिस ने उसके शादी शुदा होने का अंदाजा लगाया है।