चरथावल पुलिस से बच्चों की हुई दोस्ती- मनाई दीवाली

चरथावल पुलिस से बच्चों की हुई दोस्ती- मनाई दीवाली

चरथावल। थानाध्यक्ष धमेन्द्र सिंह ने अपनी पुुलिस फोर्स को साथ लेकर एक बस्ती में पहुंच गये। उन्होंने वहां पहुंचकर बस्ती के लोगों को मिठाई खिलाकर एवं मिठाई वितरित कर दीपावली की शुभकामनाएं दी जिससे वहां के लोगों के चेहरे खिल उठे। वहां के लोगों ने भी पुलिस को दीपावली की बधाई दी। वहां मौजूद लोगों के दिल से पुलिस के प्रति डर को निकालकर जनविश्वास कायम किया है।


थानाध्यक्ष धमेन्द्र सिंह जब दीपावली मनाने के लिये अपनी पुलिस फोर्स के साथ एक बस्ती में पहुंचे तो वहां मौजूद बच्चें पुलिस की गाड़ी को देखकर डर गये और वहां से भागने लगे। जब पुलिस बस्ती के लोगों को मिठाई खिला रहती थी एवं मिठाई वितरित कर रही थी तो बच्चे पुलिस को ऐसा करते वहां पर वापस आ गये। पुलिस ने उसके बाद बच्चों को भी मिठाई खिलाई एवं वितरित कर दीपावली की शुभकामनाएं दी। बच्चों को पुलिस से मिठाई मिल जाने पर उनकी खुशी दोगुना बढ़ गयी थी। उसी दौरान वहां के लोगों ने भी पुलिस को दीपावली की बधाई दी। वहां मौजूदा बच्चों ने कहा हम पुलिस से डरते थे। पुलिस ने बच्चों इन कार्याे से बच्चों के प्रति पुलिस का डर निकालने का काम किया है। पुलिस की हर ओर प्रशंसा हो रही है।



epmty
epmty
Top