छुक छुक दौड़ी तबादला एक्सप्रेस- एसएसपी ने कर दिए इनके तबादले

छुक छुक दौड़ी तबादला एक्सप्रेस- एसएसपी ने कर दिए इनके तबादले

बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में बिठाकर इंस्पेक्टरों एवं सब इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया है। सरपट दौड़ी एसएसपी की तबादला एक्सप्रेस में तकरीबन दो दर्जन पुलिस अफसर बिठाकर इधर से उधर भेजे गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ने जनपद की कानून, सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की दृष्टि से तकरीबन दो दर्जन इंस्पेक्टरों एवं सब इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए हैं। बड़े पैमाने पर किए गए इन तबादलों से अब अन्य पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक कृष्ण वीर सिंह को अब प्रेम नगर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। बिधरी चैनपुर प्रभारी निरीक्षक शितांशु शर्मा को अब किला प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। किला प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव को यहां से हटाकर अब इज्जत नगर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

फतेहगंज पश्चिमी के प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात संजय कुमार सिंह अब बिधरी चैनपुर प्रभारी निरीक्षक बनाकर भेजे गए हैं। भुता प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह को यहां से हटाकर अब फतेहगंज पश्चिमी का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। उप निरीक्षक राजेश बाबू मिश्रा को रिजर्व पुलिस लाइन से हटाकर भुता थाना अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीबीगंज के प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश गौतम को यहां से हटाकर अब प्रभारी निरीक्षक आंवला बनाया गया है। इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह को आंवला के प्रभारी निरीक्षक पद से हटाकर अब उन्हें भोजीपुरा में प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभी तक थाना कैंट में अपराध निरीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे सतीश कुमार को अब सीबीगंज प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। मीरगंज के प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार को यहां से हटाकर अब सुभाष नगर का प्रभारी निरीक्षक बनाकर भेजा गया है। निरीक्षक विश्वजीत प्रताप सिंह को सुभाष नगर प्रभारी निरीक्षक के पद से हटाकर अब क्राइम ब्रांच की इन्वेस्टिगेशन विंग में भेजा गया है। भोजीपुरा थाने में अपराध निरीक्षक हरेंद्र सिंह को अब मीरगंज में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है।

बारादरी प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक को अब सोशल मीडिया सेल के प्रभारी का जिम्मा दिया गया है। क्राइम ब्रांच इंटेलिजेंस विंग के निरीक्षक अभिषेक कुमार को अब बारादरी थाने में प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। थाना बारादरी पर अपराध निरीक्षक इंद्र कुमार को यहां से हटाकर प्रभारी निरीक्षक देवरनिया बनाया गया है। देवरनिया प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह को अब फतेहगंज पूर्वी के प्रभारी निरीक्षक के पद पर भेजा गया है। भमौरा थाना अध्यक्ष उपनिरीक्षक प्रयागराज सिंह अब सोशल मीडिया सेल में भेजा गया है। उप निरीक्षक दानवीर सिंह को जिला अस्पताल प्रभारी चौकी के पद से हटाकर भमौरा में थाना अध्यक्ष के पद पर तैनाती दी गई है।

उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह को क्योंलड़िया थाना अध्यक्ष के पद से हटाकर शेरगढ़ में थाना अध्यक्ष तैनात किया गया है। शेरगढ़ के थाना अध्यक्ष विक्रम सिंह को यहां से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है। आवास विकास चौकी प्रभारी दरोगा अजय कुमार को अब क्योंलड़िया थाना अध्यक्ष बनाया गया है। थाना भुता पर तैनात उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह को अलीगंज थाना अध्यक्ष बनाया गया है। उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह को अलीगंज के थाना अध्यक्ष पद से हटाकर रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया है। क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिगेशन विंग में तैनात निरीक्षक चेतराम वर्मा अब हाफिजगंज प्रभारी निरीक्षक बनाए गए हैं।

epmty
epmty
Top