हाईवे पर चेकिंग आई काम- कर लिए दो लुटेरे गिरफ्तार- बरामद हुआ..

हाईवे पर चेकिंग आई काम- कर लिए दो लुटेरे गिरफ्तार- बरामद हुआ..

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही खतौली पुलिस ने हाईवे पर चेकिंग के दौरान दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से बाइक, मोबाइल एवं अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं।

शुक्रवार को जनपद की थाना खतौली पुलिस के उपनिरीक्षक जितेंद्र भाटी, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कांस्टेबल अनुज, कांस्टेबल सुधीर कुमार और कांस्टेबल राहुल नागर के साथ हाईवे स्थित भैंसी कट पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही बाइक को पूछताछ के लिए रोका गया।

बाइक पर सवार आस मोहम्मद पुत्र अजीजुर्रहमान निवासी तहसील के पीछे गहरा बाग खालापार मुजफ्फरनगर, आमिर पुत्र नासिर निवासी गहरा बाग खालापार मुजफ्फरनगर और शावेज पुत्र लीला निवासी गहरा बाग थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर से जब पूछताछ की गई तो वह पुलिस के पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दे सके। पुलिस ने जब उनकी तलाशी लेनी शुरू की तो शावेज पुत्र लीला मौके से भागने में कामयाब हो गया।

पुलिस ने आस मोहम्मद एवं आमिर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से लूट के मामले से संबंधित सैमसंग का एक मोबाइल फोन, एक तमंचा, एक खोखा तथा एक जिंदा कारतूस एवं अवैध चाकू बरामद किया।

पुलिस ने कोतवाली लाकर आरोपियों के खिलाफ लिखा पढ़ी की और दोनों को जेल भेज दिया है। पुलिस अब फरार हुए बदमाश की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।

epmty
epmty
Top