हवालात में हो रही थी चरस सप्लाई- चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

हवालात में हो रही थी चरस सप्लाई- चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

मेरठ। सेशन हवालात के भीतर बंदियों को चरस सप्लाई करने के मामले में तस्करी करने वाले लोगों की मदद करने के आरोपी चार पुलिसकर्मियों को एसएसपी की ओर से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। तस्करी में पकड़े गए दोनों आरोपियों ने सस्पेंड किए गए पुलिस कर्मियों की मिलीभगत की बात कबूल की थी।

दरअसल महानगर की थाना सिविल लाइन पुलिस ने इसी महीने की 10 जनवरी को सेशन हवालात से अशोक कुमार एवं मन्नू तिवारी निवासी फूलबाग कॉलोनी थाना नौचंदी को उस समय गिरफ्तार किया था, जब दोनों आरोपी पेशी पर आने वाले बंदियों को चरस की सप्लाई कर रहे थे। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों के पास भारी मात्रा में चरस बरामद हुई थी। इस मामले को लेकर इंस्पेक्टर नरेश चंद्र ने बताया है कि अशोक और मन्नू ने पूछताछ में बताया कि हेड कांस्टेबल उमेश कुमार तथा नवीन कुमार एवं प्रवीण कुमार और कांस्टेबल रोहित कुमार की मदद से तस्कर सेशन हवालात पर चरस की बिक्री करते हैं। चरस बिक्री से रोजाना होने वाला कमाई का हिस्सा इन चारों पुलिसकर्मियों को भी दिया जाता है। चारों पुलिसकर्मियों की तैनाती अभियोजन कार्यालय में है। चरस तस्करों की मदद करने के मामले की जानकारी मिलने पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सीओ देवेश कुमार को इस मामले की जांच सौंप दी थी। सीओ द्वारा की गई जांच में पुलिसकर्मियों पर आरोपों की पुष्टि हुई। जिसकी रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी गई। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने चारों पुलिसकर्मियों को अब तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने बताया कि सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मी चरस बिक्री में आरोपियों की मदद कर वसूली करते थे, अब चारों पुलिसकर्मियों को भी मुकदमे में आरोपी बनाया जाएगा।

epmty
epmty
Top