कानून व्यवस्था को लेकर बदलाव- एसएसपी ने बदल दिए कई थानेदार

कानून व्यवस्था को लेकर बदलाव- एसएसपी ने बदल दिए कई थानेदार

मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने जनपद की कानून व्यवस्था को लेकर स्थानांतरण अभियान चलाते हुए कई थानेदारों को बदल दिया है। एसएसपी द्वारा किए गए उलटफेर में चौकी इंचार्ज दो दरोगा थाना अध्यक्ष बना दिए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बृहस्पतिवार की देर रात तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए 8 थानेदारों के स्थानांतरण कर दिए हैं। एसएसपी की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक इंस्पेक्टर राजीव कुमार को फलावदा प्रभारी निरीक्षक से हटाकर अब खरखौदा का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इंस्पेक्टर बच्चू सिंह को थाना मेडिकल के प्रभारी निरीक्षक पद से हटाकर हस्तिनापुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। परतापुर प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह बेचारे को यहां से हटाकर अब मुंडाली थाने में प्रभारी निरीक्षक बनाकर भेजा गया है। डीसीआरबी में तैनात इंस्पेक्टर अखिलेश गौड को मेडिकल थाने का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। स्वॉट टीम के प्रभारी रामफल सिंह को अब परतापुर थाने में प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

थाना लालकुर्ती के इंस्पेक्टर अतर सिंह को अब थाना परीक्षितगढ़ का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। सब इंस्पेक्टर मुनेश शर्मा को एल ब्लॉक चौकी इंचार्ज से हटाकर फलावदा थाने का चार्ज देते हुए नया थानेदार बनाया गया है। सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार को प्रभारी चौकी साइफन से हटाकर एस ओ लालकुर्ती नियुक्त किया गया है। एसएसपी ने तबादला पाए सभी थानेदारों से मौजूदा कार्यभार छोड़कर नए तैनाती स्थल पर तुरंत अपना कार्यभार ग्रहण करने का फरमान भी जारी किया है।

epmty
epmty
Top