चली तबादला एक्सप्रेस- आईपीएस किये ट्रांसफर के लिए सवार

लखनऊ। शासन की ओर से चलाई जा रही ट्रांसफर एक्सप्रेस को ट्रैक पर आगे बढ़ते हुए अब एक बार फिर से आईपीएस अधिकारियों के संक्षिप्त तबादले किए गए हैं। प्रतीक्षारत आईपीएस को तैनाती देने के अलावा मुख्यालय पर तैनात आईपीएस अफसर की तैनाती में फेर बदल किया गया है।
बृहस्पतिवार को शासन की ओर से संक्षिप्त तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए दो आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं
शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ में प्रतीक्षारत चल रही पुलिस महानिरीक्षक आईपीएस मंजिल सैनी को अब पुलिस महा निरीक्षक सतर्कता अधिष्ठान उत्तर प्रदेश लखनऊ नियुक्त किया गया है।
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के मुख्यालय पर तैनात पुलिस अधीक्षक मुख्यालय आईपीएस एस एम कासिम आबिदी को अब सतर्कता अधिष्ठान उत्तर प्रदेश लखनऊ में पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्ति दी गई है।