चला बुलडोजर-कारोबारी की हत्या में शामिल गैंगस्टर की करोड़ों की संपत्ति जब्त

चला बुलडोजर-कारोबारी की हत्या में शामिल गैंगस्टर की करोड़ों की संपत्ति जब्त

अलीगढ़। सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में शामिल गैंगस्टर के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी की तकरीबन एक करोड रुपए मूल्य की संपत्ति को जब्त कर लिया है। पुलिस की इस जब्तीकरण की कार्यवाही से आपराधिक कृत्यों के जरिए अकूत धन संपत्ति इकट्ठा करने में लगे अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

एटा के सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में शामिल गैंगस्टर प्रवीण बाजौता के खिलाफ अलीगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी तकरीबन एक करोड रुपए के मूल्य की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 2-3 के अंतर्गत जब्त कर लिया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी प्रवीण बाजौता एटा के सीमेंट कारोबारी की हत्या रचने में शामिल था और उसने 2000000 रुपए में हत्या की शार्पशूटरों के साथ डील की थी। हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के लिए रुपए देने वाले अंकुश अग्रवाल ने पूछताछ के दौरान यह बात पुलिस को बताई थी। पुलिस ने बाद में 10 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की थी।

आज गैंगस्टर की धारा 2-3 के अंतर्गत अलीगढ़ पुलिस की ओर से सीमेंट कारोबारी की हत्या के मुख्य आरोपी की एक करोड रुपए की संपत्ति को जब्त कर लिया है।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी हैं। गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति जब्त कर रही है। जिले में अब तक गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों की 80 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

epmty
epmty
Top