प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे CDO- पुलिस को मिला सम्मान

प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे CDO- पुलिस को मिला सम्मान
  • whatsapp
  • Telegram

शामली। विकास खंड कैराना के गांव मुंडेट कला में मां भारती पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव एवं पुलिस सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी के समय में डॉक्टर और पुलिस वालों ने युद्ध स्तर पर कार्य किया जो सराहनीय हैं।

उन्होंने कहा कि सभी त्योहारों में पुलिस वाले दिन रात ड्यूटी करते हैं इसलिए हमेशा पुलिस वालों का सम्मान होता रहना चाहिए। आयोजित समारोह के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जिसकी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशंसा की गई और सभी बच्चों को अच्छे से पढ़ाई कर अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करने की बात कही। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सीओ सिटी विजेंद्र सिंह भड़ाना व समाजसेवी वीणा अग्रवाल रही।

इस अवसर पर संजय राणा प्रभारी यातायात जनपद शामली छोटे बच्चों को स्कूल में से आते समय दोनों तरफ देखकर हाथ पकड़कर सड़क पार करने की बात कही।

इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी निधि चौधरी ने महिलाओं को किसी भी समस्या के लिए 1090 पर फोन करने हेतु जागरूक किया।

इस अवसर पर मंजू चौधरी निरीक्षक परिवार परामर्श एवं बाल अपराध शामली, निरीक्षक सीमा राज्य महिला आयोग रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष ब्लाक प्रमुख एन सहित स्कूल के प्रबंधक हरेंद्र सिंह एवं प्रधानाचार्य श्वेता तथा शिक्षिकाएं कुमारी पूजा, शबनम, नगमा, नईमा, रूबी, अंशुल, साक्षी, सपना तथा उनके स्कूल के करीब 100 बच्चे अपने माता-पिता के साथ मौजूद रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top