भ्रष्टाचार को लेकर CBI की 7 राज्यों में 21 जगह छापेमारी

भ्रष्टाचार को लेकर CBI की 7 राज्यों में 21 जगह छापेमारी

नई दिल्ली। दिल्ली की आप सरकार की नई शराब नीति पर बवाल थमने का नाम ले रहा है ले रहा है। आज दिन निकलते ही सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के घर सहित 7 राज्यों के 21 जगह पर छापेमारी शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के चलते दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आबकारी नीति पर सवाल उठा दिए थे, जिसके बाद भाजपा ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर शराब कारोबारियों को बेजा फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया था। इसी कड़ी में आज सीबीआई ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर से छापेमारी शुरू की। जो 7 राज्य के 21 ठिकानों पर अभी भी छापेमारी चल रही है।

इस छापेमारी में 4 आईएएस अफसर भी सीबीआई के निशाने पर हैं। सीबीआई की छापेमारी के बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। भाजपा के सांसद प्रवेश वर्मा ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान आप सरकार पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें अरविंद केजरीवाल की भी संलिप्तता है। सांसद प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल के भी भ्रष्टाचार में जेल जाने की बात कही।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस सीबीआई छापेमारी के बाद कहा कि दिल्ली और पंजाब जीतने के बाद अरविंद केजरीवाल की देश में लोकप्रियता बढ़ रही है, जिससे भाजपा बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। दिल्ली का शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की देश भर में चर्चा हो रही है, इसी कारण से भाजपा अरविंद केजरीवाल को रोकना चाहती है। उधर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीआई रेड के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि हम कट्टर ईमानदार हैं।

epmty
epmty
Top