डिप्टी CM के खिलाफ CBI ने जारी किया लुकआउट सर्कुलर

डिप्टी CM के खिलाफ CBI ने जारी किया लुकआउट सर्कुलर

नई दिल्ली। नई आबकारी नीति को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 21 अन्य स्थानों पर छापामार कार्यवाही करने वाली सीबीआई की ओर से उपमुख्यमंत्री के खिलाफ अब लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है। सिसोदिया के अलावा 13 अन्य लोग भी ऐसे हैं जिनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करते हुए सभी के देश छोडकर जाने पर पाबंदियां लगाई गई है।

रविवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। मनीष सिसोदिया के अलावा 13 अन्य लोग भी ऐसे हैं जिनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कर इन सभी के देश छोड़ने पर पाबंदियां लगा दी गई है। उधर जानकार क्षेत्रों में जल्द ही डिप्टी सीएम समेत अन्य लोगों की गिरफ्तारी किए जाने की उम्मीदें की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि सीबीआई की ओर से दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर इंडियन पीनल कोड यानी आईपीसी की धारा 120 बी, 477 तथा प्रीवेंशन आफ करप्शन की धारा 7 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज हुआ है।

epmty
epmty
Top