डकैती का खुलासा कर दबोचें तीन आरोपी- ऐसे बनाई थी योजना

डकैती का खुलासा कर दबोचें तीन आरोपी- ऐसे बनाई थी योजना

मुरादाबाद। एसएसपी बबलू कुमार के निर्देशन में थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक रंजन कुमार शर्मा ने डकैती का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी व अवैध असलहा सहित गाडी बरामद करते हुए उनके खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी कर जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि दिनांक 21 जनवरी 2022 को रजाबुल हसन पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी ग्राम करनपुर थाना पाकबड़ा, मुरादाबाद ने 3-4 अज्ञात व्यक्तियांे द्वारा वादी के घर में घुसकर वादी व उसके पुत्र को बंधक बनाकर घर से एक लाख पाँच हजार रूपये नकद, एक कुन्टल चालीस में किलो मैंथे का तेल, करीब चार तौले सोने के गहने व 3 मोबाईल फोन आदि को ले जाने के सम्बन्ध में थाना पाकबडा पर तहरीर दी, तहरीर के आधार पर थाना पाकबडा पर मुकदमा अपराध संख्या-0025/22 धारा 392 आईपीसी पंजीकृत किया गया।

लूट की घटित होने पर घटना का अनावरण करने के लिए एसएसपी बबलू कुमार ने थाना पाकबडा पर टीम गठित की। उक्त के क्रम आज दिनांक 2 फरवरी 2022 को थाना पाकबडा पुलिस द्वारा लूट की घटना का खुलासा कर नूरुल हसन पुत्र हसन निवासी ग्राम महलोली थाना कुन्दरकी मुरादाबाद, नबी पुत्र इकबाल निवासी ग्राम महलोली थाना कुन्दरकी मुरादाबाद व मौहम्मद हसन पुत्र रमजानी निवासी ग्राम महलोली थाना कुन्दरकी मुरादाबाद को घटना में प्रयुक्त गाडी बुलेरा मैक्सी ट्रक (पिकअप) व लूटे गये सामान में से दो कैन जिसमें करीब 60 लीटर मैन्था का तेल व 85000/- रुपये नगद व अवैध तमंचा व 2 चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि फरार अभियुक्त बिलाल वादी रजाबुल हसन पुत्र अब्दुल रज्जाक का रिश्तेदार है जिस कारण अभियुक्त बिलाल को यह पता था कि वादी द्वारा अपनी जमीन सरकार द्वारा पट्टे पर आने के कारण मुआयजे के रुप में एक करोड रुपया मिला है, जिस कारण उसके घर में पैसा होगा। जिसकी जानकारी अभियुक्त बिलाल ने अपने ही गांव के नूरुल हसन, मौहम्मद नबी, शमशाद, नवी, मौ0 हसन, तौफिक अंसारी को दी थी। सभी लोगों ने मिलकर उन्हें लूटने की योजना बनायी, जिस पर अमल करते हुए दिनांक 21 जनवरी 2022 को सभी आरोपियों ने गाडी बुलेरा मैक्सी ट्रक बैठकर हसन के घर से एक बाँस की सीढी ली। किन्तु सीढी बडी होने के कारण उसके तीन डण्डें ऊपर से काटकर मौ0 हसन के ही घर पर छोड़ दिये थे। सीढी को पिकअप गार्डी जो मौव हसन की है में रखकर डराने धमकाने के लिए 1 तमन्चा 12 बोर मो0 नबी पुत्र इकबाल व एक तमन्चा विलाल व एक चाकू मो० हसन व एक चाकू नूरउलहसन को साथ लेकर दिनांक 20 जनवरी 2022 को रात करीब 11 बजें अपने गाँव से चल दिये।

पिकअप गाडी को मौ0 हसन चला रहा था तथा नूरुलहसन आगे वाली सीट पर बैठे थे तथा पीछे विलाल, मौ0 नबी, शमशाद, तौफीक अंसारी पुत्र रशीद उर्फ चुनाचे बैठे थे। रात्रि लगभग 12.00 बजे हम लोग करनपुर में रजाबुल के घर के पास आकर पिकअप गाडी को मकान के बाहर सड़क किनारें खड़ी कर दी योजना के मुताबिक गाडी से सीढी को उतारकर चार लोग नूरुलहसन, मौ0 नवी पुत्र नब्बी व शमशाद और तौफीक बाहरी दीबार से टिकाकर हम सीढी के माध्यम से रजाबुल हसन के घर में घुस गये व बिलाल और मौ0 हसन जिन पर हथियार थे बाहर हम लोगो की सपोर्ट के लिये खडें हुए थे। हम सभी आज दिनांक 2 फरवरी 2020 को मैन्था के तेल को बेचने के लिए जा रहे थे तभी पुलिस ने हमे गिरफ्तार कर लिया और हमारे 4 साथी मौके से भाग गये।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना पाकबडा के प्रभारी निरीक्षक रंजन कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक उमाशंकर सिंह, उपनिरीक्षक मदन कुमार, कृष्ण कुमार, सतेन्द्र कुमार शर्मा, मनोज कुमार, हैड कांस्टेबल रामवीर सिंह, कांस्टेबल नितिन कुमार, कपिल कुमार शामिल रहे।

epmty
epmty
Top