75 लाख रुपए छात्रवृत्ति घोटाले का कैशियर गिरफ्तार

75 लाख रुपए छात्रवृत्ति घोटाले का कैशियर गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 75 लाख रुपए छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी जिला सहकारी बैंक के कैशियर को गिरफ्तार कर लिया है।

ईओडब्ल्यू वाराणसी शाखा के निरीक्षक शिवाकांत तिवारी ने बताया कि जिला सहकारी बैंक भरौली में तैनात कैशियर हीरामन ने बैंक के ऊभांव शाखा में तैनाती के दौरान बच्चों की छात्रवृत्ति में 75 लाख रुपए का गबन किया था। उसके खिलाफ 2015 में बैंक के मुख्य सचिव पी एन राय द्वारा ऊभांव थाना में गबन का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मुकदमे में कैशियर के बेटे और दो अन्य को भी आरोपी बनाया गया था।

उन्होने बताया कि हीरामन को मंगलवार रात नरही थाना क्षेत्र में जिला सहकारी बैंक शाखा भरौली से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार बैंक कैशियर द्वारा अपने बेटे व दो अन्य लोगों के खातों में छात्रवृत्ति का रुपया ट्रांसफर कर गबन किया गया है। निरीक्षक ने बताया कि इस मामले में कैशियर का बेटा जेल जाकर जमानत पर बाहर है। एक आरोपी हंसनाथ यादव अभी भी जेल में है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top