धरने पर बैठने और हाथापाई को लेकर, विधायकों, कर्मचारियों सहित मामले दर्ज

धरने पर बैठने और हाथापाई को लेकर, विधायकों, कर्मचारियों सहित मामले दर्ज

नई दिल्ली। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष के सदस्यों द्वारा 15 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष को उनके कार्यालय में प्रवेश को रोने के लिए धरने पर बैठने और हाथापाई को लेकर नौ विधायकों, सुरक्षाकर्मी और वार्ड कर्मचारियों पर मामले दर्ज किए है।

पुलिस ने यूडीएफ के सात विधायकों रोजी एम जॉन, उमा थॉमस, के के रेमा, पी के बशीर, अनवर सदाथ, आई सी बालाकृष्णन और अनूप जैकब के खिलाफ गैर जमानती और एलडीएफ विधायक एच सलाम और सचिन देव के खिलाफ जमानती मामला दर्ज किया हैं। यहां म्यूजियम पुलिस थाने में एक महिला सुरक्षाकर्मी और वार्ड कर्मचारियों की शिकायत पर यह मामले दर्ज किए गए।

महिला सुरक्षाकर्मी ने अपनी शिकायत में कहा है कि विपक्षी विधायकों ने हाथापाई के दौरान उस पर और मुख्य मार्शल पर हमला किया। लेकिन चालकुडी के विधायक सनीश कुमार जोसेफ ने एलडीएफ के दो विधायकों और अतिरिक्त मुख्य मार्शल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामलों पर प्रतिक्रिया देते हुए केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने कहा कि सत्तारूढ़ दल विपक्षी सदस्यों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराकर उन्हें चुप कराने का प्रयास कर रहा है।

epmty
epmty
Top