कोरोना पॉजिटिव मरीज़ो से मिलने पर मुकदमा दर्ज

कोरोना पॉजिटिव मरीज़ो से मिलने पर मुकदमा दर्ज

उज्जैन । मध्यप्रदेश के उज्जैन में जिला प्रशासन ने होम क्वारेन्टीन पॉजीटिव मरीज के परिजनों के घर से बाहर निकलने पर 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह के निर्देश पर शहर में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। इस आदेश के तहत किसी घर में यदि व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है, तो सभी घर के सदस्यों को क्वारेन्टीन में रखा जाता है। लेकिन इस संबंध में जारी सरकारी निर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में आज नानाखेड़ा, नीलगंगा,जीवाजीगंज और माधव नगर थाना क्षेत्र में कुल 14 व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। इन सभी के विरुद्ध धारा 188 के तहत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

अपर कलेक्टर जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना पॉजीटिव पाए जाने पर मरीज के साथ-साथ उसके परिजनों को भी नियमानुसार क्वारेन्टाइन में रहकर अन्य लोगों में इन्फेक्शन फैलाने से बचना चाहिए। यदि ऐसा नहीं पाया जाता है तो सम्बंधित व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।



epmty
epmty
Top