नाले में गिरी कार-एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत-मचा कोहराम

नाले में गिरी कार-एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत-मचा कोहराम

बलरामपुर। देवीपाटन शक्तिपीठ मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रहे लोगों की कार बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर गहरे नाले में जाकर पलट गई। कार में सवार एक ही परिवार के सभी 6 लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

शुक्रवार की सवेरे जनपद गोंडा के थाना तरबगंज क्षेत्र के ग्राम मनियाए मनहना निवासी कृष्ण कुमार सिंह अपनी पत्नी, भाई व बच्चों के साथ तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे। स्विफ्ट डिजायर कार में सवार हुए परिवार को कृष्ण कुमार सिंह का भाई शत्रुघ्न सिंह कार को ड्राइव करते हुए लेकर चल रहा था। इसी दौरान थाना महराजगंज तराई के रानीजोत शंकरपुर निवासी 21 वर्ष वर्षीय मुसर्रत उर्फ लाले पुत्र मुनीर बलरामपुर की तरफ जा रहा था। अचानक मुशर्रफ की बाइक शत्रुघ्न की कार के सामने आ गई।

बाइक सवार को बचाने की कोशिश में शत्रुघ्न सिंह ने अपनी कार को दाहिनी तरफ मोड़ दिया। जिससे अनियंत्रित हुई बाइक और कार आपस में टकरा गई। जिससे मुशर्रफ सड़क पर गिर गया। इसी बीच कार पटरी से हवा में उछलकर समीप में बह रहे नाले में जाकर गिर गई। कार के चारों पहिए पानी के ऊपर आ गए। कार का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह नाले के पानी में डूब गया। सूचना पाकर शिवानगर व चैपुरवा गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर कार की खिडकी व शीशा तोड़कर उसमें सवार छह लोगों को पानी से बाहर निकाला। कार सवार कृष्ण कुमार (38), उनकी पत्नी स्नेहलता (36), पुत्री तनु (15), मिली (13), पुत्र उत्कर्ष (12) व बड़े भाई शत्रुहन सिंह (50) की नाले के पानी में डूबकर मौत हो चुकी थी। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गंभीर रूप से घायल बाइक सवार मुशर्रफ बहराइच रेफर हुआ है। दुर्घटना की छानबीन कराई जा रही है।

epmty
epmty
Top