कप्तान का फरमान- पुलिसकर्मी बाइक पर लगाए हेलमेट- नहीं तो सस्पेंड

कप्तान का फरमान- पुलिसकर्मी बाइक पर लगाए हेलमेट- नहीं तो सस्पेंड

बिजनौर। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर चलने का पाठ पढ़ाते हुए नहीं लगाने पर उनका चालान काटने वाले पुलिसकर्मी भी अब बगैर हेलमेट के बाइक पर फर्राटा नहीं भर सकेंगे। एसपी की ओर से सभी पुलिसकर्मियों को हेलमेट लगाकर बाइक चलाने के निर्देश दिए गए हैं। चेतावनी दी गई है कि बगैर हेलमेट बाइक चलाते मिले पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने की कार्यवाही की जाएगी।

बृहस्पतिवार को बिजनौर पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन की ओर से एक बड़ा फैसला लेते हुए सभी पुलिसकर्मियों के लिए बाइक पर चलते समय हेलमेट लगाकर चलना अनिवार्य किया गया है। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने कहा है कि पुलिसकर्मी जब भी किसी काम के लिए बाइक पर सवार होकर चले तो वह सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट जरूर लगाएं।

उन्होंने कहा है कि निर्देशों का उल्लंघन करते हुए बगैर हेलमेट के बाइक चलाने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उसे सस्पेंड किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी किए गए इस नए फरमान के बाद अब बाइक पर चलने वाले पुलिस अफसरों एवं कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। उल्लेखनीय है विभिन्न चौराहों एवं नाकों पर पुलिस चेकिंग अभियान चलाते हुए बगैर हेलमेट के बाइक चला रहे लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही अमल में लाती है।

लेकिन आमतौर पर देखा गया है कि पुलिसकर्मी खुद हेलमेट लगाकर बाइक चलाने के नियम का पालन नहीं कर पाते हैं। वैसे तो पब्लिक नियम विरुद्ध पुलिसकर्मियों को बाइक चलाते हुए देखकर अपने कमेंट करती है, लेकिन मजबूरी के चलते वह कुछ नहीं कर पाती है। अब बिजनौर पुलिस अधीक्षक की ओर से दिए गए निर्देशों के बाद पुलिसकर्मी भी बगैर हेलमेट के बाइक पर नहीं चल सकेंगे।

epmty
epmty
Top