लापरवाही पर कप्तान का एक्शन- तत्काल प्रभाव से दो पुलिसकर्मी निलंबित

लापरवाही पर कप्तान का एक्शन- तत्काल प्रभाव से दो पुलिसकर्मी निलंबित
  • whatsapp
  • Telegram

बिजनौर। ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने सीओ सिटी द्वारा की गई प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्यवाही की है।

बुधवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले दो पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

शहर कोतवाली थाने में तैनात कांस्टेबल अमित कुमार और हेड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह को बिजनौर गंगा बैराज स्थित भागीरथ गंगा बैराज बैरियर चेक पोस्ट पर चेकिंग करने के निर्देश दिए गए थे।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार सिंह को पता चला कि ड्यूटी पर भेजे गए दोनों सिपाहियों ने चेकिंग के कार्य को अंजाम नहीं दिया और ड्यूटी के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरती।

शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले की सीओ सिटी से जांच कराई, सौंपी गई जांच रिपोर्ट में ड्यूटी के दौरान लापरवाही किए जाने की पुष्टि होने पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू करा दी है।

epmty
epmty
Top