सीएम के आदेश के बाद कप्तान की कार्रवाई - खुला खुला सा नजर आ रहा है शहर

सीएम के आदेश के बाद कप्तान की कार्रवाई - खुला खुला सा नजर आ रहा है शहर

मुजफ्फरनगर। इधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिले के डीएम और कप्तान को शहरों में अतिक्रमण अभियान चलाने, अवैध टैंपू , बस स्टैंड हटाने एवं फल, सब्जी, चार्ट विक्रेताओं को वेंडर ज़ोन में 24 घंटे के अंदर भेजने का फरमान जारी किया तो इधर मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के इस फरमान के आधे घंटे के भीतर ही मुजफ्फरनगर शहर में भारी पुलिस फोर्स के साथ सीएम योगी की मंशा के अनुसार कार्यवाही करनी शुरू कर दी। एसएसपी के इस अभियान के कारण मुजफ्फरनगर शहर ही नहीं जनपद के कस्बे भी खुले खुले से नजर आ रहे हैं।


गौरतलब है कि 19 मई 2022 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी पुलिस कमिश्नर, डीएम और जिलों के कप्तान को सीधा फरमान जारी कर दिया था कि वह अपने अपने इलाकों मे अवैध बस, टेंपो स्टैंड, ठेलों पर फल, सब्जी व चाट बेचने वालों को वेंडर जोन में भेजने एंव अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दे दिया था। जैसे ही आदेश जारी हुआ वैसे ही आधा घंटे के अंदर मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव ने शहर के व्यस्ततम चौराहों मीनाक्षी चौक, शिव चौक, अस्पताल चौराहा एवं महावीर चौक का निरीक्षण कर पुलिस बल को हिदायत दे दी थी कि शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ-साथ अवैध टैंपू, बस स्टैंड बंद करते हुए शहर में फल, सब्जी, चाट के लगने वाले ठेलों को वेंडर जोन में भेजकर शहर को जाम मुक्त एवं अतिक्रमण मुक्त करना है।


एसएसपी अभिषेक यादव का यह अभियान एक ही दिन नहीं चला बल्कि एसएसपी अभिषेक यादव पूरे दिन शहर में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ सिटी कुलदीप कुमार एवं प्रशासनिक अफसरों के साथ मिलकर तो देहात में एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव एवं सभी सीओ अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस फोर्स को अतिक्रमण हटाने एवं थैली विक्रेताओं को वेंडर जोन में भेजने के लिए मैदान में उतार कर रखते हैं।


खुद अभिषेक यादव शाम के समय पूरे शहर का निरीक्षण करते हैं कि कहीं फिर से कहीं कोई अतिक्रमण तो नहीं कर रहा है । एसएसपी अभिषेक यादव के लगातार अभियान का ही नतीजा है कि मुजफ्फरनगर शहर का मिनाक्षी चौक एकदम जाम मुक्त हो गया है। मीनाक्षी चौक से शिव चौक तक गाड़ी सजाने वाले फूल विक्रेताओं एवं फल व सब्जी के ठेलों से आजिज आम नागरिक अब बिना किसी रूकावट के अपने सफर को पूरा कर रहे हैं। यही हालात शहर के शिव चौक की है । मुजफ्फरनगर शहर का ह्रदय स्थल कहे जाने वाले शिव चौक पर चारों तरफ ठेले, रेडी वालों का पूरी तरह से कब्जा था लेकिन अब हालात पूरी तरह से बदले हुए नजर आ रहे हैं । शहर के व्यस्ततम चौराहे शिव चौक पर बीचोबीच एक यातायात बूूूथ बनाकर उसमें पुलिसकर्मी की तैनाती कर दी गई है, जो आने जाने वाले वाहनों को व्यवस्थित ढंग से निकलने के लिए काम कर रहा है।


इसके साथ ही शहर का अस्पताल चौराहा भी अवैध कब्जा एवं डग्गामार बसों एवं छोटी गाड़ियों से लबरेज रहता था लेकिन अब वहां पूरी तरह से सड़क चौड़ी दिखाई पड़ रही है तथा आने जाने वालों को आवागमन में सुविधा हो रही है।


यही हाल शहर के अन्य हिस्सों का है । कई मार्केट में बाहर तक दुकान लगाने वाले दुकानदार पुलिस की इस कार्रवाई से अपनी दुकान की हद तक सिमट कर रह गए हैं। एसएसपी अभिषेक यादव ने डग्गामार वाहनों के बंद करने के साथ-साथ अस्पताल चौराहे से रोडवेज बसों को निकालना शुरू कर दिया है ताकि आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी ना हो सके।


कुल मिलाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद मुजफ्फरनगर में पुलिस प्रशासन ने मिलकर शहर को अतिक्रमण मुक्त करने में लगभग सफलता हासिल कर ली है। पुलिस प्रशासन ने शहर के सभी रास्तों पर एक सफेद पट्टी बना दी है। जिसके बाहर जो भी चार पहिया या दो पहिया वाहन खड़ा कर रहा है। उसको ट्रैफिक पुलिस टॉय करके जुर्माना लगा रही है। जिससे मनचाही जगह पर गाड़ी लगा कर घूमने वाले तत्वों पर अंकुश लग गया है। लगभग 6 दिन के इस अभियान में मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन ने शहर को जाम मुक्त एवं अतिक्रमण मुक्त करने में सफलता हासिल कर ली है।




epmty
epmty
Top