कप्तान ने चलाई ट्रांसफर एक्सप्रेस- बदले कई थानेदार

कप्तान ने चलाई ट्रांसफर एक्सप्रेस- बदले कई थानेदार
  • whatsapp
  • Telegram

शामली। पुलिस कप्तान अभिषेक ने कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से आधा दर्जन से अधिक निरीक्षक व उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं। पुलिस कप्तान ने समय पाल अत्री को थाना कोतवाली शामली का चार्ज दिया है।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने ट्रांसफर एक्सप्रेस चलाते हुए इंस्पेक्टर संजीव भटनागर को थाना कोतवाली शामली से थाना आदर्श मंडी, इंस्पेक्टर राधेश्याम को थाना गढ़ीपुख्ता से आगरा जोन स्थानांतरण हो जाने की वजह से पुलिस लाइन भेजा है। इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार को पुलिस लाइन से थाना एएचटीयू, इंस्पेक्टर चंद्रसेन को थाना एएचटीयू से थाना गढ़ीपुख्ता, उप निरीक्षक समय पाल अत्री को थाना कांधला से थाना कोतवाली शामली, उप निरीक्षक पविंद्र कुमार को पीआरओ पुलिस अधीक्षक से थाना कांधला और उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा को थाना आदर्श मंडी से पीआरओ पुलिस अधीक्षक बनाया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top