मैनपुरी में अपराधों में लिप्त सिपाही पर कप्तान अजय का चला हंटर, किया बर्खास्त

मैनपुरी में अपराधों में लिप्त सिपाही पर कप्तान अजय का चला हंटर, किया बर्खास्त

मैनपुरी आईपीएस अजय कुमार पांडेय से अगर किसी व्यक्ति की मुलाक़ात हो जाये तो उनसे मिलने के बाद उसके दिमाग मे यही चलता रहता है कि इतना सज्जन और मिठास से भरा शख़्स पुलिस विभाग में कैसे आ गया मगर वो आईपीएस अजय कुमार के अपराधियों के खिलाफ कड़े तेवर और खाकी को बदनाम करने वाले पुलिसकर्मियों पर उनका सख़्त अंदाज थोड़े दिन बाद जनता भी जान जाती है। शामली में पोस्टिंग के दौरान जनता के हीरो तो अपराधियों और खाकी की आड़ में खेल खेलने वालों पर उनके शिकंजे की खबरों से शामली पटा हुआ है। शामली में खराब छवि के पुलिसकर्मियों को गोपनीय रिपोर्ट देकर आईपीएस अजय कुमार ने उन्हें जिला बदर भी किया था। अब आईपीएस अजय कुमार मैनपुरी के पुलिस कप्तान है। वहां की जनता को इंसाफ मिलना शुरू हुआ है तो अपनी कार्यशैली के मुताबिक अजय कुमार अपराधियों और बदनाम पुलिसकर्मियों को सबक भी सिखा रहे है। आज भी अपने आकाओं के बलबूते हनक दिखाने वाले एक दागी सिपाही को बर्खास्त कर बता दिया है कि जब तक वो मैनपुरी में है, यहां अपराध करके बचना आसान नही है ।




पुलिस के मुताबिक मैनपुरी में तैनाती के दौरान सिपाही अनुज कुमार ने सरसों के तेल से लदे ट्रक को लूट कर सारा तेल बेच लिया था, उसके साथियों के क़ब्ज़े से 9 लाख रुपये बरामद भी हुए थे। इसी तरह एक अन्य मामले में उसने बोलेरो कार की लूट की थी, बाद में पुलिस टीम ने लूट का खुलासा कर बोलेरो कार को बरामद किया था। इसी तरह, यह आरक्षी जनपद फ़िरोज़ाबाद से भी एक धोखाधड़ी के मामले में जेल जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि जनपद मैनपुरी ज्वाइन करने के बाद जब सिपाही की इस प्रकार की करतूतों की जानकारी पुलिस कप्तान अजय कुमार को हुई तो उन्होंने पूरे मामले की एडिशनल एसपी और सीओ से विभागीय जाँच कराई। जाँच में समस्त आरोपों की पुष्टि होने एंव सुनवाई का पर्याप्त अवसर देने के बाद दोषी पाते हुए इस पुलिस आरक्षी अनुज कुमार को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया।

2011 बैच का बर्खास्त सिपाही अनुज चौधरी मूल रूप से जनपद बागपत का रहने वाला है तथा वर्तमान में मैनपुरी जेल में बंद है।

एसपी अजय कुमार का बिल्कुल साफ़ संदेश है कि पुलिस महकमें में अपराधी और भ्रष्टाचारी के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। जब जब इस तरह के गंभीर मामले संज्ञान में आएँगे तब तब इसी तरह की सख़्ती अमल में लाई जाएगी।

epmty
epmty
Top