शादी की बात करने को प्रेमी घर बुलाया- हत्या कर तालाब में ठिकाने लगाया

शादी की बात करने को प्रेमी घर बुलाया- हत्या कर तालाब में ठिकाने लगाया

गाजियाबाद। वर्ष 2022 की 13 जून से लापता चल रहे युवक की उसकी प्रेमिका के परिजनों द्वारा हत्या कर दी गई थी। शादी की बात के लिए घर बुलाए गए युवक की हत्या कर उसके शव को तालाब के भीतर फेंक कर ठिकाने लगा दिया गया था। पुलिस ने इस सिलसिले में मृतक की प्रेमिका और उसके चार परिजनों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया है। आरोपियों की निशानदेही पर तालाब के भीतर खोजबीन करते हुए मृतक का नरमुंड, शरीर के अन्य अंगों की हड्डियां तथा कपड़े, बेल्ट और चाबी आदि सामान भी बरामद किया है।

दरअसल मूल रूप से हरदोई का रहने वाला रंजीत हैबतपुर गांव में रहते हुए नोएडा की ग्रेनो वेस्ट सोसाइटी में रहने वाले लोगों के कपड़े प्रेस कर अपनी आजीविका को चला रहा था। वर्ष 2022 की 13 जून को वह लापता हो गया था। परिजन उसकी तलाश में जुट गए थे, लेकिन कोई पता नहीं लगने पर उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर रंजीत की बरामदगी की मांग की थी।

शुरुआत में पुलिस इस मामले की जांच में ढुलमुल रवैया अपना रही थी, लेकिन इसी साल की 26 जनवरी को पुलिस ने लोगों की सूचना पर विवियाना गांव के तालाब से एक नरमुंड शरीर के अन्य अंगों की हड्डियां कपड़े बेल्ट और चाबी आदि सामान बरामद किया। इससे युवक की पहचान रंजीत के रूप में हुई।

इसके बाद मामले की जांच पड़ताल में लगी पुलिस ने सर्विलांस का सहारा लेते हुए गाजियाबाद के बम्हैटा गांव में रहने वाली मृतक रंजीत की प्रेमिका और उसके चार परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरुआत में तो वह पुलिस को बरगलाते रहे। लेकिन पुलिस ने जब अपना हथकंडा अपनाया तो उन्होंने रट्टू तोते की तरह सारा मामला उजागर करते हुए अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला कि रंजीत ने उनकी बेटी का वीडियो बनाने तथा उसे वायरल करने की धमकी दी थी। हत्या से 1 महीने पहले उन्होंने रंजीत की पिटाई भी की थी। पुलिस ने रंजीत के लापता होने के बाद आरोपियों से कई बार पूछताछ भी की थी, लेकिन वह हम हर बार गुमराह कर देते थे।

Next Story
epmty
epmty
Top