बैंक कर्मी बताकर कैब चालक ने इंजीनियर से किया फ्रॉड

बैंक कर्मी बताकर कैब चालक ने इंजीनियर से किया फ्रॉड

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के विद्युत विभाग के अभियंता से एप के माध्यम से करीब पौने दो लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले कैब चालक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को यहां बताया कि पिछले माह 31 दिसम्बर को मुरादाबाद में कार्यरत विद्युत विभाग के अभियंता प्रेमकुमार ने यहां साईबर थाने में दी तहरीर कि उससे ऑनलाईन ठगों ने खुद को पंजाब नेशनल कर्मी बताकर कर एप प्राईम वन सर्विस कराने के लिए एक लिंक भेजा था। बाद में खाते की जानकारी करने के बाद उसके खाते से 1,75200 की रकम अपने खाते में ट्रांजेक्शन कर लिया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में साईबर थाना पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि दिल्ली में ओला कैब चालक अरुण और राजकुमार उर्फ रामकुमार दास नाम सामने आने पर एक आरोपी अरुण को पुलिस ने गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है जबकि दूसरे आरोपी सालारपुर खेडा,कापसहेड़ा,दक्षिणी दिल्ली निवासी राजकुमार दास को कल दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर ठगी 1,75200 में से 1,45000,सात बैंक की पासबुक,19 चेकबुक,18 डेबिट एटीएम कार्ड,05 पैनकार्ड, 04 आधार कार्ड, तीन ड्राइविंग लाइसेंस तथा सात मोबाइल फोन बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि यह बमदाश मूलरुप से समस्तीपुर बिहार का रहने वाला है।



epmty
epmty
Top