75 वर्षीय वृद्धा को ऐसे मिलाकर पुलिस ने लौटाई परिवार की खुशियां

75 वर्षीय वृद्धा को ऐसे मिलाकर पुलिस ने लौटाई परिवार की खुशियां

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की अगुवाई में मुस्तैदी के साथ अपने काम को अंजाम दे रही पीआरवी पुलिस ने गश्त के दौरान घूमती हुई मिली 75 वर्षीय वृद्धा को उसके परिजनों से मिलाकर परिवार की खुशियां वापस लौटाने का काम किया है।

दरअसल जनपद की पीआरवी 2232 पुलिस शुक्रवार की देर शाम जब भोपा थाना क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह गंग नहर कांवड पटरी मार्ग पर गस्त करती हुई घूम रही थी तो इस दौरान एक वृद्ध महिला मिली, जिसने पूछे जाने पर अपना नाम तो बता दिया लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद वह अपना पता पुलिस को नहीं बता सकी।

ऐसे हालातों में पीआरवी 2232 पर तैनात आरक्षी योगेंद्र सिंह, आरक्षी अशोक कुमार तथा चालक आरक्षी पंकज भाटी ने मोर्चा संभाला और आसपास के गांवों में जानकारी करते हुए महिला के घर और परिजनों का पता लगा ही लिया। अथक प्रयासों के बाद जब वृद्धा के परिजनों को मौके पर बुलाया गया तो महिला के पुत्र ने बताया कि उसकी माता मानसिक रूप से कमजोर है।

आज सवेरे परिवार के सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए चले गए थे। घर पर 75 वर्षीय वृद्धा अकेली थी और वह परिवारजनों के पीछे घर से निकलकर चली आई।

पुलिस कर्मियों द्वारा परिजनों को महिला का उचित ध्यान रखने की हिदायत देते हुए वृद्धा को उनके सुपुर्द कर दिया गया।

epmty
epmty
Top