महंत को बंधक बनाकर मंदिरों के दानपात्र से लाखों लूटे-मचा हड़कंप

महंत को बंधक बनाकर मंदिरों के दानपात्र से लाखों लूटे-मचा हड़कंप

बागपत। चिरचिटा रोड स्थित बाबा भांडीनाथ मंदिर पर धावा बोलते हुए हथियारों से लैस आधा दर्जन से भी अधिक बदमाशों ने महंत को बंधक बनाने के बाद डकैती की वारदात को अंजाम दे दिया। मंदिर में घुसे बदमाश धाम स्थित तीनों मंदिरों के दान पात्रों के भीतर से लाखों रुपए लूटने के बाद मौके से फरार हो गए। मंदिर परिसर में हुई लूटपाट की घटना से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। सूचना पाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए लूटपाट करके फरार हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।


घटनाक्रम के मुताबिक बागपत के चिरचिटा रोड पर स्थित बाबा भांडीनाथ मंदिर पर वर्षों से रहकर महंत अन्नूनाथ महाराज मंदिर परिसर की देखभाल के अलावा वहां पर पूजा अर्चना करने का काम भी कर रहे है। रविवार की रात गर्मी से छुटकारा पाने के लिये जब मंदिर के श्री महंत मठ की छत पर सोए हुए थे तो अर्धरात्रि के बाद हथियारों से लैस होकर पहुंचे आधा दर्जन से भी अधिक बदमाशों ने महाराज को जगाकर उन्हीं के बिस्तर पर उन्हें एक कपड़े से बांध दिया। इसके बाद बेखौफ हुए बदमाशों ने महाराज के कमरे को खंगालने के बाद मंदिर के दानपात्र उखाड़कर खंगाले। महंत के कमरे और दानपात्र के भीतर से मिली लाखों रुपए की नगदी के अलावा बदमाशों ने पूरे इत्मीनान के साथ अन्य कीमती सामान लूट लिया। बदमाशों ने समेटे गए सामान को अपने साथियों की मदद से साथ लाए टेंपो में भरा और टेंपो में भरे सामान को लेकर कुछ बदमाश तो फरार हो गए। लेकिन बाकी बचे बदमाश डकैती के बाद बंधक बने महाराज को नीचे लेकर आए और तकरीबन 2.00 बजे उन्हें कमरे में बंद करके फरार हो गए। सोमवार की सवेरे किसान ऑडिबल पुत्र मंगलू को महाराज ने खेत पर जाते समय आवाज लगाई तब जाकर मंदिर में हुई डकैती की वारदात का पता चला। उधर घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मंदिर की तरफ दौड़ पड़े। पुलिस को जब मामले की सूचना मिली तो विभाग में हड़कंप मच गया। प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और मंदिर परिसर की खोजबीन करने के बाद कई स्थानों पर बदमाशों की तलाश में भागदौड़ की। उधर मामले की जानकारी मिलने के बाद सीओ भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

epmty
epmty
Top