17 करोड़ की फिरौती के लिए बिजनेसमैन के बेटे का अपहरण

17 करोड़ की फिरौती के लिए बिजनेसमैन के बेटे का अपहरण
  • whatsapp
  • Telegram

बेल्तांगढी। कर्नाटक के उजिरे में अपहरणकर्ताओं ने एक व्यवसायी के आठ वर्षीय बेटे को अगवा कर 17 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि कल शाम अपहरणकर्ताओं ने बिजॉय एजेंसीज के मालिक के बेटे अनुभव का उजिरे जनार्दन स्वामी मंदिर के निकट कारस्ट्रीट स्थित उनके घर के बाहर एक कार में आए तीन से चार लोगों के गिरोह ने अपहरण कर लिया।

लड़के के दादा ए के शिवन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर कहा कि जब वह अपने पोते अनुभव के साथ शाम की सैर के बाद घर लौट रहे थे, तभी अपहरणकर्ताओं ने घर के गेट के पास से उनके पोते को कार में खींच कर अगवा कर लिया। इससे पहले कि वह कुछ कर पाते अपहरणकर्ता वहां से भाग गये।

बाद में अपहरणकर्ताओं ने लड़के की मां से फिरौती की मांग की।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़के की तलाश शुरू कर दी है।

अपहरणकर्ताओं के चंगुल से लड़के को छुड़ाने के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top