कल शाम से लापता युवक की जली हुई मिली लाश

कल शाम से लापता युवक की जली हुई मिली लाश

बिजनौर। बिजनौर में अपराधों का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है ऐसा शायद कोई ही दिन जाता होगा जिस दिन कोई घटना ना होती हो, आज भी बिजनौर में उस समय सनसनी फैल गई जब झालू बस अड्डे के पास एक युवक की लाश पड़ी मिली, लाश के पास खून से सना एक पत्थर भी मिला है।


लाश को देखकर ऐसा लग रहा है कि युवक को पहले कितनी बेदर्दी के साथ पीटा गया, बाद में पहचान छुपाने के लिए उसको जलाया भी गया है, घटना की सूचना पर मौके पर सीओ कुलदीप गुप्ता और थाना प्रभारी राजेश कुमार सोलंकी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, साथ ही डॉग स्क्वाड को भी मौके पर बुलाया गया और जांच पड़ताल की जा रही है।

मृतक युवक की शिनाख्त मोहल्ला बड़वान के रहने वाले शुभम 24 वर्ष के रूप में हुई, जो कल शाम से लापता बताया जा रहा है, युवक को किसने और क्यों मारा यह अभी साफ नहीं हो पाया है, फिलहाल पुलिस ने मृतक युवक के शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है।


रिपोर्ट-मौ0 आरिफ़ बिजनौर

Next Story
epmty
epmty
Top