सर्राफा बाजार में जाकर करती थी ऐसे चोरी- पुलिस ने लिया पकड़

सर्राफा बाजार में जाकर करती थी ऐसे चोरी- पुलिस ने लिया पकड़

सम्भल। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के निर्देशन में थाना चन्दौसी के प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने चोरी की दो आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तारी की गई आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि 3 मार्च 2022 को थाना चन्दौसी क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात महिलाओं द्वारा कसरेठ बाजार चन्दौसी पर वादिनी साधना पुत्री विजयपाल सिंह निवासी ग्राम फरीदपुर (खास) थाना बनियाठेर जनपद संभल की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना के खुलासे के लिये पुलिस अधीक्षक सम्भल द्वारा टीम गठित की गई थी।

एसपी चक्रेश मिश्र की अगुवाई में जनपद सम्भल में कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियत्रंण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत 4 मार्च 2022 को थाना चन्दौसी के प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने मय पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर दो शातिर चोरी की आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से एक पैन्डिल पीली धातु काले व पीले मोतियो की माला सहित व एक पर्स शुभ ज्वैलर्स बरामद किया गया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम गुलशन पत्नि मौ0 यासीन उर्फ मुन्ना निवासी लक्ष्मण गंज थाना चन्दौसी जनपद सम्भल, गुलिस्ता पत्नि मौ0 इरफान उर्फ मोटा निवासी लक्ष्मणगंज थाना चन्दौसी जनपद सम्भल बताया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि आज से करीब 2 दिन पूर्व वह दोनों सर्राफा बाजार में आई थी तभी उन्होंने एक सुनार की दुकान पर एक लड़की एक पैण्डिल सोने का खरीदकर अपने बैग रखती हुई दिखाई दी। इसके बाद उन्होंने बड़ा बाजार में भीड़-भाड वाली जगह में पहुंचकर उसका पीछा कर उसके बैग से एक पैण्डिल सोने का मय माला लाल रंग के पर्स में रखा हुआ चुरा लिया। उन्होंने बताया कि वह पैण्डिल बेचने बाजार आई थी। इसी दौरान वह पकड़ी गई।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना चन्दौसी प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय कुमार, हेड कांस्टेबल प्रशांत कुमार, महिला कांस्टेबल शीतल, तबस्सुम शामिल रही।

epmty
epmty
Top