दुकान पर सामान खरीद रहे युवक पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

दुकान पर सामान खरीद रहे युवक पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

मेरठ। सामान की खरीदारी करने के लिए दुकान पर पहुंचे युवक के ऊपर अज्ञात बदमाशों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी। दिनदहाड़े गोलियां चलने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। बदमाशों के जाने के बाद घायल हुए बदमाश को जिला मुख्यालय के आनंद अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।


रविवार को जनपद मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के पांची गांव में रहने वाला 26 वर्षीय युवक मनु त्यागी किराना की दुकान पर सामान की खरीदारी करने के लिए गया था। जिस समय वह दुकान पर खड़े होकर सामान खरीद रहा था, उसी समय बाईक पर सवार होकर पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने मनु त्यागी के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। बदमाशों ने उसके ऊपर एक के बाद एक ताबड़तोड़ फायर किए। बाइक पर सवार होकर आए बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। युवक पर गोलियां बरसाकर बदमाशों ने उसे मारने का प्रयास किया।

गोली लगने से लहूलुहान होकर जमीन पर गिरे युवक को देखकर आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल हुए युवक को सीएचसी पर ले गई, जहां से हालत गंभीर होने की वजह से युवक को मेरठ के आनंद अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां युवक की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। पुलिस घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top