बुलेट वाली स्टंटबाज ने पहले मारी टक्कर-फिर महिला सिपाही से मारपीट और..

बुलेट वाली स्टंटबाज ने पहले मारी टक्कर-फिर महिला सिपाही से मारपीट और..

गाजियाबाद। सड़क पर गाड़ियों के टकराने के बाद महिला कांस्टेबल के साथ बदतमीजी करते हुए उसके ऊपर हाथ उठाने वाली इनफ्लुएंसर स्टंटबाज महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला कांस्टेबल की ओर से थाने में स्टंटबाज महिला के खिलाफ रपट दर्ज कराई गई थी। गिरफ्तार की गई बुलेट वाली स्टंटबाज महिला को अब जेल भेजे जाने की तैयारी चल रही है।

सोमवार को सीओ सदर आकाश पटेल ने बताया है कि थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र में बीती रात डायल हंड्रेड से ड्यूटी करने के बाद वापस लौट रही कांस्टेबल ज्योति शर्मा की गाड़ी को सामने से लापरवाही के साथ आई गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाली गाड़ी को इनफ्लुएंसर स्टंटबाज शिवांगी डबास चला रही थी। महिला सिपाही की गाडी में टक्कर मारने के साथ साथ उसके साथ मारपीट करने वाली स्टंटबाज महिला की इससे पूर्व भी लापरवाही के साथ गाड़ी चलाते हुए कई वीडियो वायरल हो चुकी है। पहले भी महिला स्टंट बाज के कई बार चालान कट चुके हैं।

बीती रात भी महिला कांस्टेबल के साथ स्टंटबाज महिला ने बदतमीजी करते हुए उसके साथ मारपीट भी की थी। कांस्टेबल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए महिला शिवांगी डबास को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top