कुट्टू की पूड़ी और पकौड़ियों ने साठ लोगों को भिजवाया अस्पताल

कुट्टू की पूड़ी और पकौड़ियों ने साठ लोगों को भिजवाया अस्पताल

मेरठ। चैत्र नवरात्रि के मौके पर मां भगवती का उपवास करने वाले श्रद्धालुओं को कुट्टू के आटे से बने व्यंजन खाना भारी पड़ गया है। कुट्टू की पकौड़ी और पूडिया खाकर बीमार हुए आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। पुलिस ने इस सिलसिले में एक दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।

चैत्र प्रतिपदा से आरंभ हुए नवरात्र के पहले दिन बुधवार को अन्य श्रद्धालुओं की तरह थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के मोहल्ला गणेशपुरी एवं गौतम नगर के श्रद्धालुओं ने भी मां भगवती का उपवास रखा था। देर शाम व्रत खोलने के लिए जब श्रद्धालुओं द्वारा कुट्टू के आटे की पकौड़ी और पूडियां बनाकर उनका सेवन किया गया तो देर रात सोते समय अचानक से लोगों की तबीयत खराब होने लगी।

उल्टी और दस्त की शिकायत होने पर बुरी तरह से घबराए परिजन अपने बीमार व्यक्ति को लेकर अस्पताल पहुंचने लगे। आहिस्ता आहिस्ता 60 लोग अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंच गए। सभी ने कुट्टू से बने आटे के व्यंजनों का सेवन किया था। अस्पतालों में चिकित्सकों ने सभी बीमारों को भर्ती करते हुए उनका उपचार शुरू कर दिया। अनेक श्रद्धालुओं का अभी तक अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

डॉक्टर ने बताया है कि नवरात्र के मौके पर लोगों ने बुधवार को व्रत रखा था। रात के वक्त कुट्टू के आटे से बनी पूड़ी और पकौड़ी खाई थी। देर रात अचानक सभी की हालत बिगड़ने लगी। जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। जिला अस्पताल के आपातकालीन कक्ष के चिकित्सकों का कहना है कि लोगों की संक्रमित खाद्य सामग्री से हालत बिगड़ी है।

epmty
epmty
Top