बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया- आंतकियो के मनसूबे नाकाम

जालंधर। पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास भैनी राजपुताना में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि बुधवार की रात को लगभग नौ बजकर 10 मिनट पर बीएसएफ की गहराई में तैनात टुकड़ियों ने गाँव भैनी राजपुताना जिला अमृतसर के पास संदिग्ध ड्रोन की हल्की भनभनाहट सुनी।
निर्धारित अभ्यास के अनुसार, बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन को रोकने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया दी। इस बीच पुलिस नाका पार्टी भी बीएसएफ पार्टी में शामिल हो गई, और क्षेत्र में एक संयुक्त खोज अभियान शुरू किया गया। तलाशी के दौरान गाँव भैनी राजपुताना के बाहरी इलाके से सटे खेत से टूटी हालत में एक मॉडल डीजेआई मैट्रिस 300आरटीके सीरीज का क्वाडकॉप्टर ड्रोन बरामद हुआ।
Next Story
epmty
epmty