रिश्वतखोर दरोगा रंगे हाथ घूस लेते दबोचा- धारा बढ़ाकर जेल भेजने की...

रिश्वतखोर दरोगा रंगे हाथ घूस लेते दबोचा- धारा बढ़ाकर जेल भेजने की...

शाहजहांपुर। शराब से जुड़े एक मुकदमे में आरोपी को धारा बढ़ाकर जेल भेजने की धमकी देते हुए रिश्वत वसूल कर रहे दरोगा को विजिलेंस टीम द्वारा 10000 रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। रिश्वतखोर दरोगा के रंगे हाथ पकड़े जाते ही महकमें में हड़कंप मच गया।

शाहजहांपुर थाने में दरोगा नरेंद्र शर्मा को बरेली से पहुंची एंटी करप्शन की टीम द्वारा 10000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। जनपद की थाना बंडा पुलिस ने कुछ दिन पहले भांबी गांव में रहने वाले सत्यपाल सिंह के खिलाफ अवैध शराब बरामद करने के बाद एफआईआर दर्ज की थी। इस मुकदमे की विवेचना थाने में तैनात दरोगा नरेंद्र शर्मा को सौंपी गई थी।

सत्यपाल का आरोप है कि दरोगा मुकदमे में धारा बढ़ाकर उसे जेल भेजने की धमकी दे रहा था और धारा नहीं बढ़ाए जाने के बदले दरोगा सतपाल से 10000 रुपए की डिमांड कर रहा था। दरोगा के भ्रष्टाचार से आहत सतपाल ने इस मामले की सूचना बरेली की एंट्री करप्शन टीम को दी। उसके बाद टीम ने आरोपी दारोगा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने के लिए शुक्रवार का दिन मुकर्रर किया।

एंटी करप्शन की टीम शुक्रवार को थाना बंडा क्षेत्र में पहुंची और प्लान तैयार करने के बाद शुक्रवार की देर शाम शिकायतकर्ता को दरोगा के पास रिश्वत के रुपए देने के लिए भेजा। थाने के अंदर बने मकान पर जैसे ही शिकायतकर्ता दरोगा को 10000 रुपए देकर बाहर आया, वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने थाने के अंदर दरोगा के मकान पर धावा बोलते हुए रिश्वत में लिए गए रूपयों के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

सदर बाजार थाने पहुंची विजिलेंस की टीम ने देर रात तक रिश्वत लेते हुए दबोचा गए दरोगा नरेंद्र शर्मा के खिलाफ लिखा पड़ी की। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया है कि बरेली की एंट्री करप्शन टीम ने बंडा थाने में तैनात दरोगा नरेंद्र शर्मा को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन की टीम गिरफ्तार किए गए दरोगा से पूछताछ कर रही है।

epmty
epmty
Top