रेलवे के दो कर्मियों समेत तीन पर रिश्वतख़ोरी का मामला दर्ज, एक गिरफ्तार

रेलवे के दो कर्मियों समेत तीन पर रिश्वतख़ोरी का मामला दर्ज, एक गिरफ्तार

चंडीगढ़। पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने रेलवे में नौकरियाँ दिलाने को लेकर रिश्वत लेने के आरोप में इसके दो कर्मचारियों समेत तीन लोगों के खि़लाफ़ मामला दर्ज कर इनमें से एक व्यक्ति को दलजीत सिंह को 10,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि दलजीत के अलावा रेलवे के मंडल प्रबंधक, हैड क्लर्क रवि मल्होत्रा और क्लर्क जोगिन्द्र सिंह के विरुद्ध फिरोजपुर जिले के अली गाँव निवासी मंगल सिंह की शिकायत पर भ्रष्टाचार का यह मुकदमा दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि रेलवे कर्मियों ने दलजीत सिंह के साथ मिलीभगत कर उसके दो बेटों को रेलवे में भर्ती कराने के नाम पर नौ लाख रुपए की रिश्वत लेकर जाली नियुक्ति पत्र और प्रहचान पत्र सौंप दिए।

शिकायतकर्ता ने अनुसार दलजीत इस सम्बन्ध में शेष काम के लिए 20,000 रुपए और माँग रहा है जिसकी शिकायतकर्ता ने सबूत के तौर पर फ़ोन पर हुई सारी बातचीत रिकार्ड कर ली। ब्यूरो की टीम ने जाल बिछा कर दलजीत को रिश्वत की रकम सहित दबोच लिया। आरोपियों के खि़लाफ़ ब्यूरो के फ़िरोज़पुर थाने में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

epmty
epmty
Top