लो जी डीएम एसपी के सामने ही फाइल के नीचे से घूस- 2 पटवारी निलंबित

लो जी डीएम एसपी के सामने ही फाइल के नीचे से घूस- 2 पटवारी निलंबित

कुशीनगर। हौसला बुलंद लेखपालों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के सामने ही एक पीड़ित किसान से घूस की वसूली कर ली। फाइल के नीचे से वसूल की गई घूस का वीडियो सामने आने के बाद की गई कार्यवाही के अंतर्गत 2 पटवारियों को निलंबित कर दिया गया है। लेखपालों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में की गई इस कार्यवाही से अब राजस्व कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।


दरअसल कुशीनगर में शनिवार को हुए समाधान दिवस में घूस लेने के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे, जिसमें पहले वीडियो में डीएम और पुलिस अधीक्षक के सामने लेखपाल विजेंद्र सिंह फाइलों के नीचे से घूस लेकर अपनी जेब में ठूंस रहा है। 56 सेकंड के इस वीडियो में पटवारी डीएम एसपी के सामने की फाइलों में घूस ले रहा है। इसी दौरान दफ्तर में दूसरा लेखपाल पंकज जायसवाल कुर्सी पर बैठा हुआ है और उसी दौरान वहां पर पहुंचा एक व्यक्ति अपनी जेब से रुपए निकालकर पटवारी को देता है। लेखपाल उस आदमी से धीमी आवाज में कुछ पूछता है और मेज पर रखें एक रजिस्टर को उठाकर उसके नीचे पैसे रखवा लेता है। हालांकि इस दौरान दफ्तर में कई अन्य लोग भी मौजूद थे। एक व्यक्ति लेखपाल को मोबाइल फोन देकर किसी से बात कराने लगता है। वीडियो सामने आने के बाद एसडीएम ने आरोपी लेखपाल पंकज जायसवाल और विजेंद्र सिंह को निलंबित करने का फरमान जारी किया है। एसडीएम भावना सिंह ने बताया है कि वीडियो के आधार पर दोनों पटवारियों को निलंबित किया गया है और मामले की जांच की जा रही है मामला सही मिलने पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

epmty
epmty
Top