1 अप्रैल से ई-रिक्शाओं पर ब्रेक- हाईवे पर नहीं चलेंगी- आदेश हुआ जारी

1 अप्रैल से ई-रिक्शाओं पर ब्रेक- हाईवे पर नहीं चलेंगी- आदेश हुआ जारी

गाजियाबाद। दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे से सटे नेशनल हाईवे पर निरंतर बढ़ रही जाम की घटनाओं को खत्म करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है। इस निर्णय के अंतर्गत अब एनएच-9 रिक्शाएं फर्राटा नहीं भर सकेंगी। ई-रिक्शा 1 अप्रैल से हाईवे पर प्रतिबंधित करते हुए इनके संचालन पर रोक लगा दी गई है।

रविवार को गाजियाबाद की यातायात पुलिस ने एक बड़ा फैसला लेते हुए एनएच- 9 पर फर्राटा भरने वाली ई-रिक्शाओं के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है। 1 अप्रैल से हाईवे पर ई-रिक्शा नहीं चल सकेंगे। वह रास्ते जिनसे यह ई रिक्शा एनएच-9 पर चढ़ने के बाद दुर्घटनाओं को आमंत्रण देते हुए फर्राटा भरती है, वहां पर एंट्री एग्जिट प्वाइंट पर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। हाईवे पर ई रिक्शा का संचालन करने वाले लोगों के ई-रिक्शा जप्त कर तुरंत सीज किए जाएंगे।

दरअसल एनएच-9 गाजियाबाद से डासना से गुजरकर यूपी गेट होते हुए अक्षरधाम मंदिर दिल्ली से आगे तक जाता है। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे एवं सर्विस लेन के बीच वाली दोनों तरफ की लेन पर सुबह के समय जाम के हालात बने रहते हैं। जिसका कारण ई रिक्शाओं का संचालन माना जा रहा है। इसे जाम को खत्म करने के लिए पुलिस की ओर से अब यह बड़ा फैसला लिया गया है।

epmty
epmty
Top