मूल्यांकन का बहिष्कार- टीचर की हत्या के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन

बिजनौर। पड़ोसी जनपद मुजफ्फरनगर में बोर्ड की कॉपियां लेकर पहुंचे टीचर की हेड कांस्टेबल द्वारा गोलियों से भूनकर की गई हत्या के विरोध में कापियों के मूल्यांकन का बहिष्कार करते हुए साथी शिक्षकों ने इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को दस करोड़ के मुआवजे की मांग की।
मंगलवार को बिजनौर जनपद के शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा एवं चेतनारायण गुट तथा आटेवा के संयुक्त बैनर तले इकट्ठा हुए शिक्षकों ने मुजफ्फरनगर में पुलिस कांस्टेबल द्वारा शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की गोलियों से भूनकर हत्या करने के विरोध में मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया और घटना की घोर निंदा की।
प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने शासन से इस संबंध में फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर आरोपी आरक्षी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने तथा सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को 10 करोड रुपए का मुआवजा दिए जाने तथा लोक सेवा आयोग के कदर की सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की।
जिला मुख्यालय पर बनाए गए तीनों मूल्यांकन केन्द्रों पर सदर एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने संगठन राजकीय शिक्षक संघ, अटेवा एवं माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट एवं चेतनारायण गुट के पदाधिकारियों से वार्ता कर मूल्यांकन बहिष्कार को वापस लेने की अपील की, जिसके चलते कुछ देर बाद ही शिक्षकों ने मूल्यांकन बहिष्कार वापस लेते हुए मूल्यांकन शुरू किया।