फैक्ट्री के पास शव मिलने से सनसनी फैली

अलवर । राजस्थान में अलवर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में आज एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
उद्योग नगर थाने के एसआई रमेश ने बताया कि सुबह थाने पर सूचना मिली कि अडानी फैक्ट्री के पास शव पड़ा है। इस इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के सिर में गंभीर चोट के निशान थे और उसके सिर से खून निकल रहा था। उसकी शिनाख्तगी के प्रयास किए गए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई।
उन्होंने बताया कि उसकी जेब से एक हजार रुपए, एक मोबाइल की लीड और एक सिगरेट का पैकेट मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया जहां से शिनाख्तगी के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जायेगा।
Next Story
epmty
epmty