जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष- एक की मौत, कई घायल-गांव में दौडी पुलिस

जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष- एक की मौत, कई घायल-गांव में दौडी पुलिस

मुजफ्फरनगर। जमीन के विवाद को लेकर हुई कहासुनी थोड़ी ही देर में खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर किए गए ताबड़तोड़ प्रहारों के चलते लहूलुहान हुए एक युवक की मौत हो गई है। जबकि घायल हुए कई अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही सीओ पुलिस फोर्स को साथ लेकर गांव में पहुंचे और हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया।

बृहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर के बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव अटाली में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया। शुरुआती कहासुनी के बाद गाली गलौज का सिलसिला लाठी-डंडे और धारदार हथियारों के चलने तक पहुंच गया।

सरेआम हुई खूनी संघर्ष की इस वारदात में दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर एक दूसरे के सामने आकर डट गए। जमीनी विवाद को लेकर हुए इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के दर्जनों लोग घायल हो गए। दो पक्षों के बीच लाठी डंडे और धारदार हथियार चलने से घटनास्थल पर भगदड मच गई।

घटना की जानकारी मिलते ही सीओ विनय गौतम फोर्स को साथ लेकर गांव में दौड़ पड़े। घायलों को तत्काल एंबुलेंस में उठाकर इलाज के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां से एक पक्ष के अमित, केला देवी, नितिन, कंवरपाल, गोविंद और दूसरे पक्ष के संतलेश, राजीव, बाबू और चंद्रपाल को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

जिस समय घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाया जा रहा था तो अमित की रास्ते में ही मौत हो गई। सीओ विनय गौतम ने पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ की। उन्होंने बताया है कि घटना के संबंध में तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की जाएगी।

epmty
epmty
Top