महंगे शौक के लिए काला कारोबार- नशीली गोलियो संग 6 सौदागर गिरफ्तार

महंगे शौक के लिए काला कारोबार- नशीली गोलियो  संग 6 सौदागर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। महंगे शौक के साथ अपनी नशे की लत की पूर्ति के लिए युवाओं ने नशीली दवाओं का कारोबार शुरू कर दिया। इसके लिए बाकायदा कार खरीदी और बाइक एवं कार के जरिए नशीली गोलियों की सप्लाई की जाने लगी। रातों रात अमीर बनने की जहां में लगे नशे के छह सौदागरों को तकरीबन 8000 गोलियों के साथ गिरफ्तार कर पुलिस ने नशे के काले कारोबार का भंडाफोड़ कर दिया है।

सोमवार को जिला मुख्यालय पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल केे दिशा निर्देशन में नशे के काले कारोबार से जुडे सौदागरों की गिरफ्तारी के संबंध में मीडिया से बात करते हुए शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर काली नदी पुल पर चेकिंग अभियान चलाते हुए बाईक एवं कार में सवार होकर आ रहे मोहम्मद फैज पुत्र सरवर आलम निवासी ग्राम भोकरहेडी थाना भोपा, काजी अब्दुल्ला पुत्र मोहम्मद साजिद निवासी मोहल्ला खालापार मुजफ्फरनगर, मोहम्मद अब्दुल अहद पुत्र राशिद निवासी दरोगा की कोठी खादरवाला मुजफ्फरनगर, वसीम पुत्र शकील निवासी मोहल्ला जहांगीर पट्टी गांव सूजडू शहर कोतवाली मुजफ्फरनगर, हरेंद्र खाटियान पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम लछेडा थाना मंसूरपुर हाल निवासी जाट कॉलोनी मुजफ्फरनगर तथा शावेज पुत्र उर्फ सब्बन पुत्र शब्बीर अहमद निवासी चमारान खादर वाला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया।

तलाशी लिए जाने पर युवकों के कब्जे से 7980 नशीली गोलियां बरामद हुई। थाने लाकर की गई पूछताछ में नशे के सौदागरों ने बताया कि वह आर्थिक लाभ कमाने के लिए इन नशे की गोलियों का कारोबार करते हैं। खुद भी नशे की पूर्ति के लिए इन गोलियों का प्रयोग कर लेते हैं। उनके पास से बरामद हुई बाइक एवं कार नशे के काले कारोबार में उपयोग की जा रही थी। आरोपियों ने बताया है कि वह बाइक एवं कार के माध्यम से इन नशीली दवाओं को अलग-अलग स्थानों पर जाकर इनकी आपूर्ति करते है।

आधा दर्जन नशे के सौदागर गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा, उपनिरीक्षक मोहित चौधरी, हेड कांस्टेबल रोहताश कुमार तथा जितेंद्र त्यागी कांस्टेबल तरुण पाल, सचिन कुमार, हिमांशु चौधरी, अलीम तथा सचिन तेवतिया की एसएसपी ने पीठ थपथपाते हुए उनकी हौसला अफजाई की है।

epmty
epmty
Top