भाजपा सांसद को पुलिस ने लिया हिरासत में- तबीयत बिगड़ी तो..

भाजपा सांसद को पुलिस ने लिया हिरासत में- तबीयत बिगड़ी तो..
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

जयपुर। पुलवामा शहीदों की तीन वीरांगनाओं के धरने को खत्म कराने के बाद पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद को हिरासत में ले लिया है। तबीयत बिगड़ने पर हिरासत में लिए गए बीजेपी सांसद ने पुलिस पर हाथापाई करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक बीजेपी सांसद को हिरासत में लेने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

शुक्रवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलवामा शहीदों की तीन वीरांगनाओ के धरने को पुलिस द्वारा जबरिया खत्म करा दिया गया है। धरना दे रही वीरांगनाएं अपने देवरो को आश्रित कोटे के अंतर्गत नौकरी दिए जाने की मांग कर रही थी, लेकिन सरकार का कहना था कि देवरों को आश्रित कोटे से नौकरी देने का कोई प्रावधान नहीं है।

पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं के अलावा उनके बच्चों को आश्रित कोटे के अंतर्गत नौकरी दी जा सकती है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के सांसद किरोडी लाल मीणा को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने की जानकारी मिल रही है। हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक बीजेपी सांसद को हिरासत में लेने की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

परंतु बीजेपी सांसद ने पुलिस के ऊपर हाथापाई करने का आरोप लगाया है। इस बीच बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए बीजेपी सांसद की तबीयत खराब हो गई है। उनके शरीर पर चोट आना बताई जा रही है। इसलिए उन्हें उपचार के लिए गोविंदगढ़ स्थित सीएचसी पर ले जाया गया है, यहां से s.m.s. अस्पताल के लिए बीजेपी सांसद को रेफर कर दिया गया है।

epmty
epmty
Top