BJP MP, मंत्री व धीरेंद्र शास्त्री ने नहीं बांधी सीट बेल्ट- अब हुआ..

BJP MP, मंत्री व धीरेंद्र शास्त्री ने नहीं बांधी सीट बेल्ट- अब हुआ..

पटना। एयरपोर्ट से चलकर होटल तक पहुंची कार में सवार बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री और भाजपा सांसद मनोज तिवारी तथा मंत्री गिरिराज सिंह ने सीट बेल्ट बांधना जरूरी नही समझा। बाबा की गाड़ी को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ड्राइव कर रहे थे जबकि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पीछे वाली सीट पर विराजमान थे। पुलिस द्वारा कराई गई जांच में किसी ने भी सीट बेल्ट नहीं बांध रखी थी, इसी के चलते अब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मध्य प्रदेश नंबर की गाड़ी पर जुर्माना किया गया है।


दरअसल बागेश्वर धाम के चर्चित बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार के दौरे पर पिछले दिनों पहुंचे थे। भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रहे मनोज तिवारी पटना एयरपोर्ट पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेने के लिए पहुंचे थे। उस कार में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी पीछे वाली सीट पर विराजमान थे। जबकि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कार ड्राइव कर रहे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के बराबर में अगली तरफ बैठे हुए थे।


पटना एयरपोर्ट से होटल जाने के दौरान कार में सवार तीनों में से किसी ने भी सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। मिली शिकायत के बाद पटना ट्रैफिक पुलिस द्वारा जब मामले की जांच की गई तो उसमें शिकायत की पुष्टि हुई। यातायात पुलिस द्वारा अब बाबा को लेकर सड़क पर फर्राटा भरने वाली कार पर जुर्माना लगाया गया है। नए नियमों के अंतर्गत कार में सवार आगे और पीछे बैठे लोगों के लिए सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य किया गया है। लेकिन मध्यप्रदेश नंबर की धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कार में सवार किसी ने भी सीट बेल्ट नहीं लगाई थी।

epmty
epmty
Top