बीजेपी एमएलए ने महिला पुलिस अफसर को जडे तमाचे- मामला दर्ज

बीजेपी एमएलए ने महिला पुलिस अफसर को जडे तमाचे- मामला दर्ज

नई दिल्ली। बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ और बेटी बढ़ाओ के अलावा नारी सशक्तिकरण का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी के एमएलए पर ऑन ड्यूटी महिला अफसर के गाल पर तमाचे जड़ने और उनके साथ गाली गलौज करते हुए धक्का-मुक्की करने के आरोपों के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि बीजेपी एमएलए ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए दावा किया कि अफसर ने उनके साथ मारपीट की थी।

बृहस्पतिवार को ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं भारतीय जनता पार्टी के विधायक जयनारायण मिश्रा के ऊपर ऑन ड्यूटी एक महिला पुलिस अफसर को थप्पड़ मारने, गाली गलौज करने और धक्का देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। हालांकि विधायक ने पुलिस अफसर के इन तमाम आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए दावा किया है कि महिला अफसर ने ही उनके साथ मारपीट की थी। ओडिशा पुलिस ने संबलपुर जिले के धनुपाली पुलिस थाने की प्रभारी निरीक्षक आईआईसी अनीता प्रधान की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।


बताया जा रहा है कि बीजेपी एमएलए जयनारायण मिश्रा की अगुवाई में जब भाजपा विरोध प्रदर्शन कर रही थी तो इसी दौरान महिला पुलिस अफसर को थप्पड़ मारने, गाली देने और धक्का देने की यह घटना हुई है। अनीता प्रधान ने कहा है कि पुलिसकर्मी स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं का एक झुंड संबलपुर जिला कलेक्टर दफ्तर की तरफ मार्च कर रहा था। इस दौरान विधायक के सामने जब वह पहुंची तो एमएलए ने मेरे साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। जिसका मैंने विरोध किया तो विधायक ने मुझे थप्पड़ मारा और धक्का भी दिया। उनका यह रूप देखकर मैं हैरान रह गई

epmty
epmty
Top