BJP नेता ने लगाया भगवे में दाग- जुआं खेलते किया गिरफ्तार- बरामद हुए..

BJP नेता ने लगाया भगवे में दाग- जुआं खेलते किया गिरफ्तार- बरामद हुए..

हरदोई। पुलिस ने जुएं के ठिकाने पर छापा मार कार्यवाही करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता समेत 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस को 40000 रुपए की भारी भरकम नगदी बरामद हुई है। भाजपा नेता के जुआरी निकलने से अब चौतरफा हड़कंप मचा हुआ है। इससे पहले कि जुआरी भाजपा नेता को छोड़ने के लिए शीर्ष नेतृत्व द्वारा पुलिस पर दबाव बनाया जाता, उससे पहले ही पुलिस ने भाजपा नेता समेत सभी आठ आरोपियों को जीडी में दाखिल करने के बाद मुकदमा दर्ज करते हुए सभी को हवालात में डाल दिया। इस दौरान फरार हुए कई अन्य जुआरियों को पकड़ने के लिए पुलिस दौड़ धूप कर रही है।

शनिवार को एसपी नृर्पेंद्र कुमार ने बताया है कि कोतवाली देहात पुलिस को मुखबिर के जरिए टिकरा गांव में रेलवे लाइन के किनारे जुआं खेले जाने की जानकारी प्राप्त हुई थी। मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस की कई टीमों को गठित कर छापामार कार्यवाही के लिए मौके पर भेजा गया।


फील्डिंग सजाकर पहुंची पुलिस ने छापा मार कार्यवाही करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता नीरज बाजपेई के अलावा मदन, संतोष, मुन्नू लाल गुप्ता, परवेज और सुशील को दबोच लिया।छानबीन किए जाने पर पता चला कि जुआं खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया नीरज बाजपेई भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी का सदस्य है।

पुलिस ने जुआं खेलते हुए दबोचे गए लोगों के कब्जे से 40000 रुपए की नगदी बरामद की है। इससे पहले कि जनपद के भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा पुलिस पर जुआं खेलते पकड़े गए भाजपा नेता को छोड़ने का दबाव बनाया जाता, उससे पहले ही पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए जुआं खेलते समय गिरफ्तार करके लाए गए आरोपियों को जीडी में दाखिल करने के बाद मुकदमा दर्ज किया और भाजपा नेता समेत सभी को हवालात में डाल दिया है।

epmty
epmty
Top