डिप्टी CM के घर छापे में भाजपा को मिला कांग्रेस का साथ

डिप्टी CM के घर छापे में भाजपा को मिला कांग्रेस का साथ

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई द्वारा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत21 अन्य स्थानों पर की जा रही छापामार कार्यवाही का कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित की ओर से भी समर्थन किया गया है।

बृहस्पतिवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास समेत 21 अन्य स्थानों पर सीबीआई के छापे की कार्यवाही को लेकर कांग्रेस नेता संदीप शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस को हमेशा आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच समझौता होने का संदेह रहा है। राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी पैसे कमा रही है और कांग्रेस को नुकसान पहुंचा रही है। इस सबका भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्थन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी तो शायद अब ऐसा लगा होगा कि अब उसे आम आदमी पार्टी की जरूरत नहीं रही है। इसलिए सीबीआई की तरफ से राज्य के डिप्टी सीएम समेत अन्य ठिकानों पर छापामार कार्यवाही हुई है। अब आम आदमी पार्टी के सारे पाप सामने आ जाएंगे।

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा है कि दिल्ली की शराब नीति, स्कूल निर्माण और शिक्षक भर्ती जैसे मामलों को लेकर सीबीआई की 10 मामलों के संबंध में छापेमारी होनी चाहिए थी।

उधर छापामार कार्रवाई को लेकर दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि मैं पिछले 5 साल से लगातार कह रहा हूं कि सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया एवं अरविंद केजरीवाल तीनों भ्रष्टाचार के मामले में जेल जाएंगे। दिल्ली सरकार के 2 विकेट पहले ही गिर चुके है। अब तीसरा चोर भी जल्द पकड़ा जाएगा।

epmty
epmty
Top